बागपत, मई 30 -- अमीनगर सराय रोड पर गुरुवार को एक डीसीएम ने विद्युत पोल और लाइन तोड़ डाली। तार टूटने से चिंगारी उठने और धमाके हुए जिससे वहां भगदड़ मच गई। सूचना पर आपूर्ति बंद कराई गई। गुरुवार दोपहर को इंडस्ट्रियल एरिया में एक डीसीएम स्क्रैप व अन्य सामान लेने आया हुआ था। गली में लगे एक विद्युत पोल को डीसीएम ने तोड़ दिया। चालक को पोल टूटने का पता ही नहीं चला और वह विद्युत लाइन को भी काफी दूर तक तोड़ता हुआ निकल गया। इससे तारों में चिंगारी और धमाके होने से फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारी बाहर दौड़ पड़े। आनन फानन में सभी में फैक्ट्री के सभी विद्युत उपकरण, मशीन बन्द कर दी। पॉवर कॉरपोरेशन अधिकारियों को इसकी सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई गई। मौके पर विद्युतकर्मी भी पहुँचे। काफी मशक्कत के बाद टूटे विद्युत पोल, लाइन को ठीक कराया जा सका। तब तक विद्युत...