लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर गुरुवार की अलसुबह हादसे में घायल हुए 13 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अन्य महिलाओं का इलाज अभी भी जारी है। पसगवां थाना क्षेत्र के गांव बरखेरिया जाट निवासी नौशाद की पत्नी तबस्सुम अपनी एक वर्षीय बच्ची अदीबा और दोनों ननद चांदनी व आलमीन के साथ गुरुवार की सुबह लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। सुबह करीब सवा पांच बजे यह महिलाएं बरखेरिया जाट बाईपास पर पहुंची। तभी सीतापुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही केला भारी डीसीएम ने इनको रौंद दिया। हादसा इतना जोरदार था कि सभी महिलाएं जख्मी हो गई। तबस्सुम की गोद से बच्ची उछलकर रोड पर जा गिरी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बा...