हरदोई, जून 23 -- हरदोई। हरदोई-सीतापुर रोड पर बढ़ैयनपुरवा क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से ऑटो सवार आठ साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी तीन साल की बहन घायल हो गई। दोनों ऑटो चालक अपने पिता के साथ जा रही थीं। हादसे के बाद आरोपी चालक डीसीएम लेकर भाग निकला। मील कॉलोनी निवासी कपिल गुप्ता ऑटो चलाते हैं। सोमवार की सुबह ऑटो लेकर घर से निकल रहे थे। तभी उनकी आठ साल की बेटी रौनक उर्फ हनी और तीन साल की छोटी बेटी मनी भी ऑटो पर बैठ गईं। कपिल दोनों को घुमाते हुए रोड की तरफ आ गया। वहां पर दो सवारियां सीतापुर रोड पर प्रतापनगर जाने की बात कहकर बैठ गईं। तभी बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में बढ़ैयनपुरवा गांव के सामने तेज रफ्तार से डीसीएम ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से ऑटो पर सवार हनी और मनी नीचे गिरकर घायल हो गईं।...