संभल, अप्रैल 27 -- हाईवे स्थित थाना बनियाठेर के पास सुबह 10 बजे डीसीएम ने ई रिक्शे में टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शे में सवार दो छात्र समेत चार लोग घायल हो गए। छात्र परीक्षा देने जा रहे थे। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार की सुबह एक ई रिक्शा बिलारी की ओर से चन्दौसी आ रहा था। जब वह हाईवे स्थित थाना बनियाठेर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही डीसीएम ने ई रिक्शे में साइड मारती हुई चली गई। साइड लगने से ई रिक्शा पलट गया। इसमें सवार मुन्ने खां पुत्र भूरे खां निवासी मिर्जा भगतपुर थाना कुढ़ फतेहगढ अपने धेवते अरम पुत्र इकबाल घायल हो गए। इसके अलावा राजीव पुत्र पुष्पेंद्र व लवलेश पुत्र प्रेमपाल निवासीगण गांव शाहपुर थाना बिलारी घायल हो गए। राजीव व लवलेश चन्दौसी के एमएम कालेज में...