मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना रोड पर ओवरटेक करते समय डीसीएम चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर लगी भीड़ में फरार चालक को पकड़ने की मांग की। मोहल्ला सददीक नगर निवासी 28 वर्षीय इस्लाम पुत्र नसीर अहमद शुक्रवार की सुबह बुढ़ाना रोड पर सवारी का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान खतौली से बुढाना की ओर जा रहे डीसीएम चालक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुआ डीसीएम दुकानों में घुस गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। भीड़ को देखकर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक को सरकारी अस्पताल में भिजवाया, वही मोहल्ल...