गोरखपुर, जुलाई 2 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव के पास डीसीएम की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। ककरही निवासी 60 वर्षीय कोतिल अहिरौली में अपनी बहन केसरी देवी पत्नी रामफेर के घर रहते थे। उनके मां बाप की पहले ही मौत हो चुकी है। मंगलवार की शाम वह अहिरौली चौराहे से अपनी बहन के घर जा रहे थे। गोला की तरफ से आ रही डीसीएम की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। पुलिस डीसीएम सहित चालक को गिरफ्तार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...