सहारनपुर, मई 4 -- क्षेत्र के गांव कुम्हारहेडा के पास डीसीएम और स्कूटी की भिड़ंत में दो महिला और बच्चा घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान 50 वर्षीया महिला की मौत हो गई। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह सलेमपुर भूकड़ी थाना देहात कोतवाली निवासी शमीमा पत्नी जुल्फान अपने तीन वर्षीय बेटे आशु और 50 वर्षीया वरीसा के साथ स्कूटी से गागलहेड़ी की ओर आ रही थी। जैसे ही स्कूटी कुम्हारहेड़ा के निकट पहुंची तभी गागलहेड़ी की ओर से जा रहे डीसीएम से टक्कर हो गई, जिसमें महिलाएं और बच्ची घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान वरीसा की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...