पीलीभीत, जुलाई 25 -- असम हाईवे पर डीसीएम और कार की टक्कर में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गजरौला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। हादसे के दौरान हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा रहा। हादसा गुरूवार रात एक बजे थाना गजरौला क्षेत्र में धन्ना बाबा गुरूद्वारे के समीप हुआ। पूरनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम और पीलीभीत की ओर से जा रही कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार लखीमपुर खीरी जिले के कपूरथला के भूतिया रोड निवासी 45 वर्षीय आसिम पुरी पुत्र शिवशंकर की मौत हो गई। कार में सवार दो लोगों के भी मामूली चोट आई है। आसिम अपनी कार से पीलीभीत से लखीमपुर की ओर जा रहे थे। डीसीएम को गोरखपुर निवासी अनिल कुमार चला रहे थे। वह अपने पांच साथियों क...