लखनऊ, जून 23 -- काकोरी के बाबूरिया खेड़ा में आउटर रिंग रोड पर रविवार को डीसीएम आगे चल रही गाड़ी से टकरा गया। इस हादसे में डीसीएम ड्राइवर की मौत हो गई। ड्राइवर की पहचान हरदोई के अतरौली भरावन निवासी वेद प्रकाश शुक्ला (45) के रूप में हुई। टक्कर से डीसीएम का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और वह गाड़ी में ही फंस गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से डीसीएम से बाहर निकाल कर उन्हें अस्पताल भेजवाया। लहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...