दरभंगा, जुलाई 5 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में बीटेक प्रथम वर्ष 2025-26 के लिए नामांकन के प्रथम चरण की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई। पहले दिन लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने रिपोर्ट की। प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया सात जुलाई को संपन्न होगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान छात्रों व अभिभावकों के लिए हेल्प डेस्क, दस्तावेज सत्यापन, कैफेटेरिया और प्रतीक्षा क्षेत्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहीं। कॉलेज में इस वर्ष छह ब्रांच में नामांकन हो रहा है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 सीट, सिविल इंजीनियरिंग में 90 सीट, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 60 सीट, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 60 सीट, साइबर सुरक्षा में 60 सीट एवं अग्नि एवं सुरक्षा इंजीनियरिंग में 30 सीट उपलब्ध हैं। प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि ...