दरभंगा, जुलाई 18 -- दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में बीटेक सत्र 2025-29 के लिए जेईई मेन से पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस चरण में कुल 277 विद्यार्थियों ने विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं में प्रवेश लिया है। सिविल इंजीनियरिंग में 83, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 33, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 48, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 56, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (साइबर सुरक्षा) में 52 तथा फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग में पांच छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान उन्हें उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा, नवाचार और अनुशासन आधारित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्राचार्य डॉ. तिवारी ने कहा कि शेष सी...