दरभंगा, जनवरी 29 -- दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में सी-डैक, कोलकाता के सौजन्य से थ्री डी प्रिंटिंग और एडिटिव मैन्यूफैक्चरिंग के लिए फिनिशिंग स्कूल की स्थापना होगी। डीसीई में मंगलवार को पहुंची सी-डैक की टीम के साथ इस पर सहमति बनी। डीसीई के प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि इस पहल के तहत डीसीई में एक उन्नत प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी, जो स्टार्टअप्स, छोटे और मध्यम उद्योगों (एसएमई) और बड़े उद्योगों को प्रोटोटाइप बनाने, तकनीकी दस्तावेज तैयार करने, लागत विश्लेषण और सामग्री विनिर्देशों में सहायता प्रदान करेगी। कहा कि यह फिनिशिंग स्कूल डीसीई के छात्रों, शोधकर्ताओं और फैकल्टी सदस्यों के लिए वरदान साबित होगा। हमारे छात्र इस कार्यक्रम के माध्यम से अत्याधुनिक थ्री डी प्रिंटिंग तकनीकों में द...