दरभंगा, अगस्त 6 -- दरभंगा। दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज (डीसीई) परिसर में मंगलवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। यह केंद्र कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि यह केंद्र कॉलेज के विद्यार्थियों, कर्मियों तथा शिक्षकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद सभी अधिकारियों ने डीसीई के विभिन्न शैक्षणिक एवं नवाचार से संबंधित सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संस्थान में उपलब्ध आधुनिक प्रयोगशा लाएं, स्टार्टअप इनक्यू बेशन सेंटर और अकादमिक गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी...