बोकारो, सितम्बर 23 -- चंद्रपुरा। धरोहर सांस्कृतिक संस्था द्वारा शारदीय नवरात्र पर 25 सितंबर की रात को डीवीसी हाई स्कूल मैदान में डांडिया नाइट उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें पटना से दिशानी, कोलकाता से टीना व डी जे इंद्राणी भाग लेगीं। उद्घाटन डीवीसी सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा करेंगे। नाट्य संस्था युवा रंगमंच के सहयोग से आयेाजित हाने वाले इस डांडिया नाइट उत्सव में करीब 1000 लोगों के भाग लेने का अनुमान है। धरोहर के द्वारा डांडिया का यह तीसरा आयोजन है। इससे पूर्व दो डांडिया का कार्यक्रम हेलो बचपन प्ले स्कूल प्रांगण में छोटे रूप में किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...