कोडरमा, फरवरी 17 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति उरवां, कोडरमा और हजारीबाग द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर उरवां फॉर्म के बगल छह फरवरी से शुरू बेमियादी धरना स्थल पर 11वें दिन रविवार को भी धरना जारी रहा। सभा को जिप सदस्य महादेव राम,समिति संयोजक कृष्ण यादव,मुखिया मनोज पासवान,वीरेंद्र पासवान,मोती दास,अरुण कुशवाहा,मथुरा यादव,पंसस रामविलास पासवान,मनोज राम,रघुनाथ यादव आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन धरना में बैठे हुए प्रतिनिधियों से बात करने के लिए टालमटोल कर रहा है। जबकि जिला प्रशासन की ओर से अब तक वार्ता के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है,जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अध्यक्षता युवा समाजसेवी शीतल यादव ने की। क्या हैं ग्रामीणों की मांगें: डीवीसी द्वारा दिए गए जमीन का रसीद निर्गत करने, डीवीसी डैम में मछुआरे,...