कोडरमा, सितम्बर 23 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उरवां में डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। मांगों में डीवीसी विस्थापितों को दिये जमीन का रसीद निर्गत करने, मछुआरों व केज उत्पादकों को वितीय व्यवस्था देने, डीवीसी द्वारा प्रभावित गांवों में नि:शुल्क बिजली, पानी,स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधा देने, 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने समेत आठ सूत्री मांग शामिल हैं। धरना में वीरेंद्र पासवान शीतल यादव,मोती दास, सयैद अनवर, मथुरा यादव, बालकिशुन यादव, गुलाब यादव, बजरंगी यादव, बिरजू यादव, पप्पू दास, महेश यादव, दिलीप यादव, रेणु देवी, सबिया देवी, बसंती देवी, कंचन देवी, सुनीता देवी, रामसेवक यादव, कैलाश वर्मा, राजू दास, संजीत कुमार, रितलाल प्रसाद, रणदीप कुमार, छोटन यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...