कोडरमा, फरवरी 14 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति उरवां, कोडरमा व हजारीबाग के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर उरवां फॉर्म के बगल दिये जा रहे धरना आठवें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। धरना के दौरान अब तक किसी तरह का ठोस प्रशासनिक वार्ता नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की। धरना में शामिल लोगों ने बताया कि अगर डीवीसी इस पर कोई ठोस सकारात्मक वार्ता शीघ्र नहीं करती है, जो डीवीसी के कार्य ठप कराने जैसे निर्णय आगे लिया जायेगा। धरना में उरवां, कोटवारडीह, जामुखांडी गांव के सैकड़ों लोग धरना में शामिल हैं। बता दें कि डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति द्वारा अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। मांगों में डीवीसी के द्वारा दिये गये जमीन का रसीद निर्गत करने, डीवीसी डैम में मछुआरे व केज उत...