बोकारो, जुलाई 19 -- चंद्रपुरा। डीवीसी मैदान में शनिवार को चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड के सहायक अध्यापकों/पारा शिक्षकों की बैठक दिलशाद अहमद की अध्यक्षता में की गई। इसमें शिक्षकों के प्रति सरकार व विभाग के रैवये पर चर्चा करते हुए प्रदेश के सभी सहायक अध्यापकों को समान काम का समान वेतन, पूर्व के सरकार में हुए आंदोलन के क्रम में सहायक अध्यापकों पर विभिन्न थाना में दर्ज केस को वापस लेने, मृत अध्यापकों के आश्रित को समझौते के अनुसार अनुकंपा का लाभ देने, सेवानिवृति की उम्र सीमा 60 से 62 वर्ष करने, शैक्षणिक संस्थान का हवाला देकर हटाए गए सहायक अध्यापकों को वापस रखने आदि मांगें की गईं। बैठक के बाद शिक्षकों का एक दल डुमरी के विधायक जयराम कुमार महतो से मिला तथा उनको प्रमुख मांगों व समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। श्याम सुंदर प्रसाद, सुरेश शर्मा...