बोकारो, सितम्बर 12 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल एवं बोकारो थर्मल ऐश पौंड से छाई की ट्रांसपोर्टिंग पिछले 58 दिनों से पूरी तरह से ठप है। बेरमो हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन एवं संपूर्ण विस्थापित के बैनर तले छाई ढुलाई में लगे हाइवा मालिक भाड़ा बढ़ाने को लेकर 15 जुलाई से आंदोलन कर रहे हैं। इतने दिनों बाद भी अभी तक इस मामले का समाधान नहीं ढूंढा जा सका है। इस आंदोलन की वजह से पूरे बेरमो कोयलांचल में कई हाइवा जहां-तहां खड़े हैं और उनके मालिक मुसिबत में हैं। इधर, डीवीसी में छाई ट्रांसपोर्टिंग का नया टेंडर फाइनल नहीं होने से इस आंदोलन के अभी लंबा खिचने की संभावना है। आंदोलन की वजह से यहां की छाई न तो एनएचआई के लिए सड़क निर्माण में जा रही है और ना ही साइलो प्वाइंट से सीमेंट प्लांट व ईंट निर्माण में। आंदोलन के लंबा चलने से आने वाले द...