कोडरमा, अक्टूबर 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी केटीपीएस में सोमवार को व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक एवं प्रमुख मनोज कुमार ठाकुर ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक मानस कुमार मोंडल, केटीपीएस फेज-2 के महाप्रबंधक मानस नस्कर तथा बीएचईएल और डीवीसी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। नव स्थापित इस स्वास्थ्य केंद्र का संचालन बीएचईएल द्वारा किया जाएगा। केंद्र में कर्मचारियों को डॉक्टर की निःशुल्क परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे कार्यस्थल पर स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. ए. एम. मिश्रा ने किया। डीवीसी केटीपीएस प्रबंधन ने इस पहल को स्वास्थ्य सेवा और कार्यस्थल सुरक्षा को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर...