बोकारो, जनवरी 12 -- डीवीसी में कविता पाठ व क्विज प्रतिभागी सम्मानित चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में हिंदी दिवस पर आयोजित कविता पाठ व क्विज में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एक प्रोग्राम में सीटीपीएस के सीनियर जीएम (ओएंडएम) अभिजीत घोष, डीवीसी अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी पीके घोष व प्रबंधक एचआर राजकुमार चौधरी ने सम्मानित किया तथा सभी की सराहना की। सीनियर मैनेजर हरि मुकुंद प्रजापति, टी प्रसाद, मो इम्तियाज, अक्षय कुमार, सुरेंद्र पटेल, रवि रंजन, अजीत कुमार चौधरी, रामजी रजक, संजीव कुमार, लक्ष्मी नारायण साहू, रंजीत कुमार निराला, अरविंद प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, पूनम कुमारी, कार्तिक महतो, पायल बेहरा, मोहन सिंह, संजय सिंह आदि थे। 6. डीवीसी चंद्रपुरा में प्रतिभागियों के साथ सीटीपीएस के अधिकारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...