बोकारो, नवम्बर 26 -- बेरमो, प्रतिनिधि। डीवीसी बोकारो थर्मल में एसटीपी का कार्य करनेवाली कंपनी के कार्यों की जांच करने मुख्यालय कोलकाता से सतर्कता विभाग की टीम पहुंची। जांच टीम में वरीय जीएम सतर्कता एस महापात्र व नसीम अहमद, बीटीपीएस के सतर्कता पदाधिकारी मो महबुबुल हक के अलावा सिविल के वरीय प्रबंधक सरफराज शेख, वरीय प्रबंधक सह कंस्ट्रक्शन हेड देव प्रसाद खां, सिविल की उपप्रबंधक कल्याणी कुमारी, कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर दीन दयाल जांगीर, सुपरवाइजर राजेश सिंह आदि थे। कोलकाता सतर्कता विभाग की टीम ने सिविल के इंजीनियरों एवं कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से अब तक सीवरेज को लेकर पाइपलाइन बिछाने, स्लम एरिया को छोड़कर अन्यत्र स्थानों पर कम्युनिटी शौचालय का निर्माण कराने, एप्रोच रोड, शौचालय की चहारदिवारी निर्माण, उर्दू मजलिस के एरिया वाली डीवीसी कॉलोनी में...