बोकारो, जून 10 -- बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो डीसी अजय नाथ झा के आदेश पर बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा ने रविवार की रात अचानक बोकारो थर्मल-नुरीनगर स्थित डीवीसी बीटीपीएस के ऐश पौंड में छाई ओवरलोडिंग को लेकर छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान ऐश पौंड स्थित कांटा घर खराब मिला। खराब कांटा घर मिलने से छाई ओवरलोडिंग ट्रांसपोर्टिंग की बात सामने आ रही है। इसके बाद एसडीएम ने कांटा घर पर ताला लगवा कर सील कर दिया। एसडीएम के द्वारा के कांटा घर को सील करने के बाद छाई ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐश पौंड में छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्यों में लगी तीन कंपनियां एमएस लोर्डस इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड, जेपी डब्ल्यू इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड रायपुर व रिफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी ऐश पौंड से भाग खड़े हुए। एसडीएम ने बताया...