बोकारो, मई 30 -- चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को डीवीसी के अधिकारियों ने यहां के स्वच्छता/सफाई कर्मियों में अंग वस्त्र का वितरण कर उन्हें सम्मानित किया। सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने कहा कि स्वच्छता को लेकर जागरुकता जरूरी है। प्लास्टिक का उपयोग कहीं से भी लाभकारी नहीं है इससे बहत नुकसान होता है। हम सभी को इससे बचना होगा। लोग घर से कपड़े का थैला लेकर बाजार जाएं और पॉलिथीन का बहिष्कार करें। वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ डीसी पांडेय ने लोगों से अपील किया कि वे स्वयं, घर और कार्य स्थल की स्वच्छता पर हमेशा नजर रखें। वहीं अविजीत घोष ने कहा कि स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहने की जरूरत है। उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ओझा, वरिष्ठ प्रबंधक कंचन स्मिता टोप्प...