धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद,कार्यालय संवाददाता डीवीसी ने अपनी लाइन का मेंटेनेंस रविवार को किया। इसे लेकर गणेशपुर वन टू सर्किट की बिजली काटी। इससे पूरे शहरी क्षेत्र में पांच घंटे बिजली नहीं रही। लोग पूरी तरह से परेशान रहे। बिजली विभाग ने वैकल्पिक रूप से रोटेशन पर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि सर्किट की बिजली बाधित होने से पुराना बाजार, बैंकमोड़, मनईटांड़, बरमसिया, दुहाटांड़, कुम्हारपट्टी, शंकर नगर, जोड़ाफाटक, धनसार सहित सहित आसपास क्षेत्र में बिजली नहीं रही। डीवीसी की ओर से सुबह आठ बजे बिजली काट दी गई, जो दोपहर दो बजे के बाद लौटी। तब जाकर लोगों को राहत मिली। वैकल्पिक रूप से रोटेशन पर दूसरे क्षेत्रों की बिजली काट कर इन क्षेत्र में आपूर्ति की गई। इससे लोगों ...