बोकारो, जनवरी 12 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा में डीवीसी डैम के पास दामोदर किनारे रविवार को चंद्रपुरा डीवीसी कॉलोनी की महिला समिति व कई पंचायत प्रतिनिधियों ने एक साथ वनभोज का आनंद लिया। चंद्रपुरा की प्रमुख चांदनी परवीन, जिला परिषद सदस्या नीतू सिंह व पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता के नेतृत्व में यहां पर वनभोज मनाया गया और सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देकर एकता का संदेश दिया। मुख्य रूप से मोनिका मंडल, चंद्राली सेन, शबनम परवीन, संगीता राय, दुर्गावती, सुषमा यादव, प्रभा सिंह, करूणा पाडेय, पूजा झा, रिंकू महतो, निशा सिन्हा व कृति सहित चंद्रपुरा की महिलाएं शामिल थीं। 7. चंद्रपुरा में डीवीसी डैम के पास एकता का संदेश देती महिलाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...