हजारीबाग, अक्टूबर 13 -- हजरीबाग, नगर प्रतिनिधि। हजारीबाग का डीवीसी चौक वैसे तो एक साधारण चौराहा लगता है, लेकिन असल में यह किसी जादुई किताब से कम नहीं। शहर के बाकी चौराहों से अलग, यहां समय भी चार दिशाओं में बंटा हुआ है उत्तर में सुबह, दक्षिण में दोपहर, पूर्व में शाम और पश्चिम में शायद अगले दिन की रात चल रही होती है। इस चमत्कारी घड़ी टावर को नगर निगम ने बड़े गर्व से लगाया था, ताकि लोग सही समय देख सकें। लेकिन नगर निगम की तकनीकी कला ऐसी रही कि चारों दिशाओं की चारों घड़ियां अपने-अपने हिसाब से चल रही हैं। कोई आगे भाग रही है, कोई पीछे अटकी है, तो कोई बीच रास्ते में ही थककर बैठ गई है। सबसे मजेदार बात यह है कि इसी रास्ते से हर दिन जिला प्रशासन और नगर निगम के बड़े-बड़े अफसरों की गाड़ियां गुजरती हैं। कुछ महीने पहले घड़ियों को ठीक करने का दावा भी किय...