बोकारो, जनवरी 23 -- चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल प्रबंधन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की जा रही है। यहां पर मुख्य समारोह डीवीसी मैदान में होगा जहां सीटीपीएस के परियोजना प्रधान झंडोत्तोलन करेंगे। गणतंत्र दिवस को लेकर परेड का अभ्यास भी डीवीसी मैदान में बुधवार से शुरू हो गया। सीआइएसएफ डीवीसी चंद्रपुरा यूनिट के पदाधिकारी यशवंत सिंह के देखरेख में सीआइएसएफ जवानों के साथ डीजीआर के पूर्व सैनिक सहित डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, डिनोबिली स्कूल, डीवीसी प्रथम व द्वितीय मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रा भाग ले रहे हैं। यहां देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। परेड अभ्यास व अन्य कार्यक्रम में सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर गौतम राय, अर्चना, सुधीर कुमार, चंद्रपुरा थर्मल के राकेश श्रीवास्तव, जयंत सरकार, मो सकीब, मनोरमा सिंह, ...