बोकारो, मई 28 -- डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में मंगलवार को प्रबंधन तथा इसके पर्यावरण प्रबंधन व प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा पौधरोपण किया गया। सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा, वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ डीसी पांडेय व वरिष्ठ महाप्रबंधक पीके मिश्रा सहित डीवीसी के कई अधिकारियों ने अपने हाथों से पौधे लगाए। इस अवसर पर परियोजना प्रधान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में दो-चार पौधे अवश्य लगाने चाहिए। डीवीसी प्रबंधन ने चंद्रपुरा के प्लांट एरिया व आसपास सैकड़ों पौधे लगाए हैं तथा इसकी हिफाजत भी की जा रही है। डीजीएम राजीव कुमार, दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजीव तिवारी, राजकुमार चौधरी, अक्षय कुमार, मनीष कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...