बोकारो, जून 1 -- चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन शनिवार को कई कार्यक्रमों के साथ हो गया। डीवीसी तेजस भवन के सम्मेलन कक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में भाग लेने वाले कई प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा लोगों को जागृत करने का एक प्रयास है। अपने जीवन के दिनचर्या में इसे शामिल करने तथा सभी के सहयोग से यह मिशन सफल होगा। डीवीसी प्रबंधन ने जो थैला लोगों को उपलब्ध कराया है, उसका उपयोग करते हुए दूसरों को प्रेरित करें। वहीं वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डा डीसी पांडेय ने कहा कि स्वच्छता के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करने की...