बोकारो, नवम्बर 4 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि।डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन हो गया। डीवीसी अस्पताल के पास केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति में भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए ईमानदार बनने की सलाह दी। मुख्य अतिथि वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानन्द शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार समाज और देश की प्रगति में सबसे बड़ी बाधक है। भ्रष्टाचार में लिप्त को व्यक्तिगत लाभ तो तत्काल होता है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण समाज और देश के कई लोग प्रभावित होते हैं। ऐसे में ईमानदार बनकर हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। वरिष्ठ महाप्रबंधक परिचालन व अनुरक्षण अभिजीत घोष, उप महाप्रबंधक और प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विनोद कुमार राय, आरआर ओझा, डॉ पीके घोष, हरि मुकुंद प्रजापति, अभिषेक ...