बोकारो, नवम्बर 18 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में एएमसी/एआरसी के तहत काम करने वाले ठेका मजदरों की लंबित मांगों को लेकर एटक से संबद्ध युनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन मंगलवार से अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन करेगा। यूनियन ने इसकी पुरजोर तैयारी की है। वहीं मजदूरों ने भी इसको लेकर रणनीति बनाई है। हालांकि देर शाम तक स्थानीय प्रबंधन यूनियन प्रतिनिधियों को समझाने-बुझाने में जुटा हुआ था। ठेका मजदूरों के इस गेट जाम आंदोलन से डीवीसी व पावर प्लांट के काम काज व बिजली उत्पादन पर असर पड़ सकता है। इस आंदोलन के पूर्व यूसीडब्ल्यू यूनियन ने इसी साल 25, 26 व 27 जुलाई को गेट जाम आंदोलन किया था। तीसरे दिन एसडीओ मुकेश कुमार मछुवा की मौजूदगी में वार्ता में मामले को डीएलसी कार्यालय धनबाद ले जाया गया था। यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप महतो ...