बोकारो, फरवरी 14 -- चंद्रपुरा। डीवीसी की प्रथम अखिल घाटी कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को चंद्रपुरा खेल मैदान में डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल व डीएसटीपीएस (अंडाल) टीम के बीच खेला गया जिसमें चंद्रपुरा थर्मल की टीम विजेता बनी। रोमांचक मैच में चंद्रपुरा ने 37 जबकि अंडाल ने 32 अंक प्राप्त किया। विजेता व उपविजेता टीम सहित कबड्डी खिलाड़ियों को सीटीपीएस के प्रोजेक्ट हेड मनोज कमार ठाकुर, अंडाल के परियोजना प्रधान सुधीर कुमार झा, केके सिंह, डा पीके घोष, मानवेंद्र प्रियदर्शी, संजीव कुमार, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, रवींद्र कुमार व अर्जुन मजूमदार सहित डीवीसी अधिकारियों ने ट्रॉफी प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया तथा सभी की सराहना की। रेफरी की भूमिका मनोज शर्मा व साबिर हुसैन ने निभायी। समापन पर काफी संख्या में डीवीसीकर्मी व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

हिंदी ...