बोकारो, नवम्बर 10 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक रविवार को डीवीसी कल्याण केंद्र में हुई जिसमें क्षेत्र के विस्थापितों ने भाग लिया और डीवीसी की नीतियों की आलोचना करते हुए हक व अधिकार को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया। चंद्रपुरा में लगने वाले 1600 मेगावाट पावर प्लांट का स्वागत किया गया तथा 3 दिसंबर को चंद्रपुरा में जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। विस्थापित नेता मो फखरुद्दीन व मो सनाउल्लाह ने कहा कि जो हक यहां के विस्थापितों व स्थानीय व्यक्तियों को मिलना चाहिए अभी तक नहीं मिला है। डीवीसी प्रबंधन ने हमेशा ही विस्थापितों की उपेक्षा की है। यहां के नए प्लांट में यदि विस्थापित व स्थानीय को रोजगार नहीं मिला तो चंद्रपुरा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। समिति के संरक्षक अनिल महतो ने कहा कि डीवीसी में सीएसआर मद...