हजारीबाग, मई 18 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। डीवीसी कोनार डैम के मुख्य कार्यालय में शनिवार को स्वच्छता पखवारा की शुरुआत हुई। स्वच्छता पखवारा के तहत सर्वप्रथम डीवीसी के अधिकारियों एवं कर्मियों ने शपथ प्रतिज्ञा ली। मौके पर परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता पखवारा 16 से 31 मई तक चलेगा। जिस बीच में कई तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। 19-20 मई को स्कूलों में चित्रांकन तथा स्लोगन प्रतियोगिता, 22 मई को ब्लीचिंग पाउडर का वितरण, 27 मई को प्रभात फेरी, 28 मई को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, 29 मई को जूट बैग का वितरण, 30 मई को श्रमदान तथा 31 मई को श्रम वीरों और सफाईकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। शपथ प्रतिज्ञा समारोह में प्रबंधक असैनिक गोपाल महतो, रविरंजन, चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ. बीएन मंडल, सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार, अमन टोप्पो, व...