बोकारो, मई 3 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा डीवीसी कॉलोनी के कुछ भाग और निमियामोड़ बाजार क्षेत्र में करीब 9 घंटे बिजली गुल रही। जिसके कारण यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार तड़के साढ़े चार बजे कटी बिजली डेढ़ बजे आयी। हिंदी साहित्य परिषद के पास एक पोल में धारा प्रवाहित हो रहे केबल में आग लगी जिसके बाद तेज आवाजों के साथ केबल 20 मिनट तक वह फ्लेशिंग करता रहा। कॉलोनीवासियों की सूचना के बाद विभाग ने बिजली काटी। पोल में लगे सेक्शन बोर्ड से जुड़ा केबल पूरी तरह से जल गया। इंटरनेट फाईबर व डिश के वायर भी इसमें जल गये। विभाग ने इसका काम शुरू किया तो सेक्शन बोर्ड के अंदर एक जली गिलहरी मिली। संभावना जतायी गयी कि घटना के समय उक्त गिलहरी बोर्ड में घुस गया होगा जिससे केबल शॉट कर गया और केबल में आग लगी। दोपहर करीब डेढ़ बजे बिजली सेवा...