कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। दामोदर घाटी निगम के 33/11 केवी ई-हाउस डिस्ट्रीब्यूशन सब स्टेशन का उद्घाटन डीवीसी के चेयरमैन एस. सुरेश कुमार ने शनिवार को किया। मालूम हो कि डीवीसी के 33/11 केवी ई-हाउस डिस्ट्रीब्यूशन सब स्टेशन कोडरमा के झुमरीतिलैया के डोइंयाडीह में बनाया गया है। इसका उद्घाटन करने के लिए डीवीसी के चेयरमैन एस. सुरेश कुमार शनिवार को करीब साढ़े 11 बजे कोडरमा रिसीविंग स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत से जिले के उद्योगों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी। इसके अलावा यहां के लोगों को भी इसका लाभ होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने लोड वृद्धि के कारण एवं आसपास के क्षेत्रों में मौजूद एवं प्रस्तावित उपभोक्ताओं की सेवा के लिए 33/11 केवी ई-हाउस डिस्ट्रीब्यूशन सब स्टेशन का उद्घाटन किया है। उन्होंने जीओएमडी...