हजारीबाग, नवम्बर 10 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। डीवीसी कोनार डैम में अधिष्ठापित होने वाले सोलर परियोजना के खिलाफ विस्थापितों ने मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर रविवार को कोनार डैम के गोंदलीटांड में ग्राम तिलैया तथा मानगो महुआटांड के विस्थापित एवं प्रभावितों द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में मुख्य रूप से पहुंचे झारखंड आंदोलनकारी सह अधिवक्ता चंद्रनाथ भाई पटेल ने विस्थापितों की बातों को सुनने के पश्चात कहा कि डीवीसी द्वारा रैयती भूमि पर जबरन सोलर परियोजना लगाने का पूरजोर विरोध किया जाएगा। यह डीवीसी प्रबंधन का सरासर गलत एवं तानाशाही रवैया है। वर्ष 1894 के भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत विस्थापित परिवारों के लिए नौकरी, मुआवजा एवं पुनर्वास की व्यवस्था है। इसके विपरित डीवीसी प्रबंधन रैयती भूमि को हड़पने की कोशिश में जुटी हुई है। शिक्षा, सिंचाई, सड़...