हजारीबाग, सितम्बर 13 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। दामोदर घाटी विस्थापित एवं स्थानीय समन्वय समिति ने लंबे संघर्षों के बाद डीवीसी के शीर्ष प्रबंधन तक लंबित मांगों को पहुंचाने तथा प्रबंधन के सकारात्मक रवैए पर खुशी जाहिर की है। इसके लिए समिति ने सभी सदस्यों के सामूहिक सहयोग तथा केन्द्रीय समिति पर अटूट विश्वास को बताया है। इसमें सहयोग के लिए समिति महासचिव उत्पल चक्रवर्ती ने हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद सांसद ढ़ुलु महतो, मंत्री इरफान अंसारी के अलावा विधायक निर्मल महतो के प्रति आभार जताया है। जिन्होंने संसद और विधानसभा के पटल पर विस्थापितों की मांगों को सशक्त तरीके से रखा। सभी प्रयासों से डीवीसी अध्यक्ष ने सभी परियोजनाओं के प्रमुख एवं संबंधित अधिकारियों को प्रमुख मुद्दों का समाधान करने को निर्देशित किया है। जिसमें...