धनबाद, जुलाई 8 -- मैथन, प्रतिनिधि। वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले डीवीसी के विस्थापितों ने वासुदेव महतो के नेतृत्व में सोमवार को डीवीसी मैथन प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। झामुमो के जिला अध्यक्ष सहित कई नेता पहुंच कर समर्थन किया। इससे पूर्व सुबह विस्थापितों ने कालीपहाड़ी चौक से जूलूस की शक्ल में मैथन डैम पहुंचे व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद धरना प्रदर्शन किया। डीवीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक (एचआर) तापस राय के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे विस्थापितों से वार्ता हुई। सहमति बनी कि उनकी मांगों को कोलकाता मुख्यालय भेजा जाएगा। समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। समिति अध्यक्ष वासुदेव महतो ने बताया कि डीवीसी 78वां स्थापना दिवस मना रहा है। सभी विस्थाप...