कोडरमा, अक्टूबर 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुदीप्त आचार्य आईटीएस ने कोडरमा ताप विद्युत स्टेशन (केटीपीएस) का दो दिवसीय औचक निरीक्षण किया। उनके साथ वरिष्ठ महाप्रबंधक सतर्कता एस. के. सिन्हा महापात्र और उप महाप्रबंधक सतर्कता सुतनु भी मौजूद थे। आगमन पर मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ठाकुर ने सुदीप्त आचार्य का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक मानस कुमार मोंडल (एएमएस), महाप्रबंधक अमन ज्योति (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस), महाप्रबंधक मानस नस्कर (केटीपीएस फेज-2), और उप महाप्रबंधक सुखमय नायक (एचआर) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। दौरे के दौरान मुख्य सतर्कता अधिकारी ने केटीपीएस फेज-2 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसमें ईएसपी और बॉयलर क्षेत्र, सिविल क्वालिटी प्रयोगशाला...