बोकारो, जुलाई 13 -- चंद्रपुरा। डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल के पूर्व शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, उम्र 82 वर्ष का निधन शनिवार की रात को चंद्रपुरा आवास में हो गया। वे कई दिनों से बीमार थे। रविवार को उनका अंतिम संस्कार सुल्तानगंज में कर दिया गया। जिसमें परिवार के लोगों, स्वजनों, व पैतृक आवास के ग्रामीणों ने भाग लिया। स्व सिंह भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। निधन पर डीवीसी के पूर्व शिक्षक सह साहित्यकार डा दयानंद प्रसाद बटोही, श्रीमती कावेरी, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार महतो, मिुखया अनुग्रह सिंह सहित डीवीसी हाई स्कूल के शिक्षकों ने शोक संवेदना प्रकट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...