बोकारो, फरवरी 7 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के डीवीसी कॉलोनी में जमीन कब्जा करके निर्माण कार्य करने के मामले पर डीवीसी सीटीपीएस प्रबंधन गंभीर हो गया है। गुरुवार को जमीन कब्जा करने वाले कई व्यक्तियों के यहां नाटिस चिपकाया गया है। बहुत जल्द कार्रवाई की भी संभावना है। जिनको नोटिस दिया गया है उसमें शिमला कॉलोनी में एसआर इंटरनेशन स्कूल, संत मेरी स्कूल आदि शिक्षण संस्थान भी शामिल है। स्टेशन रोड के कई दुकानदारों तथा कॉलोनी में आवास कब्जा करने वालों को भी नोटिस दिया गया है। डीवीसी की नोटिस के बाद अक्रिमणकरियों में हड़कंप मचा हुआ है। नोटिस में इस्टेट विभाग की तरफ से कहा गया है कि सात दिनों के अतिक्रमणकारी अपने वैद्य कागजात उपलब्ध कराएं, नहीं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार करीब 40 व्यक्तियों को नोटिस दिया गया है। प्रबंधन के...