धनबाद, मई 23 -- धनबाद, संवाददाता डीवीसी के पुटकी सब स्टेशन में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से शहर के चारों सर्किट गणेशपुर वन, टू, गोधर वन, टू की बिजली पर प्रभावित रही। इससे पुराना बाजार, गांधी नगर, बैंक मोड़, बरमसिया, बिनोद नगर, दुहाटांड़, पतराकुल्ही, जोड़ाफाटक, धनसार, शास्त्री नगर, अशोक नगर, विकास नगर, गोधर, पुटकी, भूली, वासेपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रही। लोगों को 10 घंटे से अधिक देर तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। खराबी बुधवार की देर रात आई थी, जिसे गुरुवार तक नहीं बनाया गया। सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि डीवीसी के पुटकी सब स्टेशन में लगे ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गई। दूसरे क्षेत्र की बिजली काटकर रोटेशन पर इन सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गई। विभागीय अधिकारी का कहना है कि डीवीसी की पुटकी सब स्टेशन...