कोडरमा, दिसम्बर 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि डीवीसी केटीपीएस के तत्वावधान में आयोजित 42वीं ऑल वैली टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ शनिवार को रिक्रिएशन क्लब, डीवीसी केटीपीएस परिसर में हुआ। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन संजय कुमार, सीनियर जनरल मैनेजर एवं हेड ऑफ प्रोजेक्ट, केटीपीएस द्वारा डीवीसी सेंट्रल स्पोर्ट्स काउंसिल का ध्वज फहराकर किया गया। उद्घाटन समारोह में अमन ज्योति (जनरल मैनेजर), तपस मिर्धा (जनरल मैनेजर) तथा मानस नस्कर (जनरल मैनेजर, केटीपीएस फेज-II) विशेष रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन से पूर्व संजय कुमार ने कोलकाता, डीएसटीपीएस, बीटीपीएस, सीटीपीएस, हजारीबाग एवं केटीपीएस से आए टेबल टेनिस खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर...