कोडरमा, सितम्बर 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी केटीपीएस में "स्वच्छता ही सेवा" थीम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को काको स्थित 2 उच्च विद्यालय में डीवीसी केटीपीएस सीएसआर द्वारा रैली सह स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान उन्होंने "स्वच्छता ही सेवा" के नारे लगाए और विद्यालय परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई में सक्रिय योगदान दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद महबूब आलम ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डी.के. धिरेन्द्र, संजय कुजुर एवं शंकर राणा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। आयोजन का सफल संचालन अनुपम तिवारी, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया, जबकि पूरा कार्यक्रम सुखमय नायक, उप महाप्रबंधक (मानव सं...