कोडरमा, जुलाई 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। डीवीसी केटीपीएस (कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन) में कार्यकारी प्रशिक्षुओं (सिविल) के लिए एक विशेष सुरक्षा प्रेरणा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन मंगलवार को किया गया। ये सभी ईटीएस (एक्जीक्यूटिव ट्रेनीज) वर्तमान में एनपीटीआई, दुर्गापुर में मूलभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और एक निर्धारित संयंत्र भ्रमण के तहत केटीपीएस पहुंचे थे। उनके अभिविन्यास कार्यक्रम के तहत, प्रशिक्षुओं को एक थर्मल पावर स्टेशन में लागू महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रोटोकॉल और परिचालन दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया। इस उद्देश्य से आयोजित समर्पित सत्र में कुल 18 कार्यकारी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन केटीपीएस के सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया था। सत्र का नेतृत्व लक्ष्मणकांत मोंडल, डीजीएम (सुरक्षा) ने किया, जबकि कार्यक्रम में मनोज क...