कोडरमा, दिसम्बर 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के तिलैया ताप विद्युत स्टेशन (केटीपीएस) में गुरुवार को रासायनिक आपदा निवारण दिवस कार्यक्रम सादगी एवं जागरुकता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रासायनिक सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन, औद्योगिक तैयारी तथा आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को और मजबूत करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा शपथ के साथ हुई। हिंदी में सुरक्षा शपथ का वाचन वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख (केटीपीएस) संजय कुमार ने कराया, जबकि अंग्रेजी में शपथ का संचालन महाप्रबंधक (ओ एंड एम) अमन ज्योति ने किया। केटीपीएस के वरिष्ठ अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर सुरक्षित कार्य संस्कृति को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। डीवीसी केटीपीएस प्रबंधन ने बताय...