कोडरमा, नवम्बर 23 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी केटीपीएस परिसर में दो अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजनाओं - ऐश पोंड में ऐश वॉटर रिकवरी सिस्टम एवं टेक्निकल बिल्डिंग में नव-परिवर्तित सुरक्षा प्रशिक्षण कक्षा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इन दोनों परियोजनाओं का उद्घाटन डीवीसी के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार (IAS) ने किया। इस दौरान मनोज कुमार ठाकुर, सीजीएम एवं एचओपी, केटीपीएस सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मनस नस्कर, जीएम (केटीपीएस फेज-II), अमन ज्योति, जीएम (ओ एंड एम), तथा तपस मिर्धा, जीएम (एएमएस) सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। ऐश वॉटर रिकवरी सिस्टम- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल नव स्थापित ऐश वॉटर रिकवरी सिस्टम के माध्यम से ऐश पोंड में उपयोग होने वाले पानी का अधिकतम पुनः उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। इस तकन...