कोडरमा, अक्टूबर 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी केटीपीएस परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा उत्सव का शुभारंभ पारंपरिक विधि-विधान और उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया। पूरे परिसर में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूजा का आयोजन डीवीसी केटीपीएस के मुख्य महाप्रबंधक एवं प्रमुख मनोज कुमार ठाकुर के स्नेहिल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस दौरान कर्मचारियों, उनके परिजनों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मां दुर्गा की आराधना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...